बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर,संवाददाता। जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित की वापसी के बाद लोगों को राहत मिलने लगी है। अब वह ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में भी मरीजों को देख रहे हैं। रविवार को उन्होंने मरीज देखे। उनके साथ आंखों की डॉक्टर कल्पना ने भी मरीज देखे। दो महीने पहले एक फौजी के मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उनकी शिकायत पर विभाग ने बाल रोग विशेषज्ञ को सीएमओ कार्यालय संबद्ध कर दिया। इसके बाद जिले में बाल रोग विशेषज्ञ की कमी सभी को खलने लगी। यहां से रोजाना मरीज रेफर होने लगे। इसके बाद सीएमओ समेत अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिर गई। इससे जिले के डॉक्टर नाराज हो गए। उन्होंने ओपीडी का बहिष्कार भी किया। बाद में दो डॉक्टरों को वार्ता के लिए शासन ने बुलाया। मामला सुलझने के बाद बाल रोग विशेषज्ञ को एक बार फिर से जिला अस्पताल म...