बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। जिले के लिए लंबे समय से लंबित जीएसटी विभाग के स्थायी भवन की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। स्वाहेड़ी खुर्द में करीब 20.63 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक जीएसटी भवन का निर्माण किया जाएगा। शासन से 5 करोड़ रुपये की पहली किस्त कार्यदायी संस्था को जारी भी कर दी गई है। शासन द्वारा परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद विभाग को अपना स्थायी ठिकाना मिल जाएगा, जिससे जिले में राजस्व से जुड़ी सेवाओं को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने भवन निर्माण के लिए 6830 वर्ग मीटर (करीब पांच बीघा) भूमि राज्य कर विभाग को सुपुर्द कर दी है। बिजनौर-पौड़ी मार्ग पर स्थित स्वाहेड़ी खुर्द में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। जीएसटी भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ 63 लाख शासन से स्वीकृत किए गए है। वर्तमान में बिजनौर और ...