सहारनपुर, अक्टूबर 25 -- छठ पूजा पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों में घर जाने में आसानी होगी। सभी ट्रेनें सहारनपुर होकर गुजरेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। रेलवे के अनुसार, चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504) प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। यह ट्रेन सहारनपुर में अर्द्धरात्रि दो बजे पहुंचेगी। इसका संचालन 16, 23, 30 अक्टूबर और 6, 13, 20, 27 नवंबर को किया जाएगा। वहीं अमृतसर-किशनगंज फेस्टिवल स्पेशल (05733) का सहारनपुर पहुंचने का समय सुबह 10 बजकर 25 मिनट रहेगा। यह ट्रेन 18, 25 अक्टूबर, 1, 8 और 15 नवंबर को चलेगी। इसके अलावा अमृतसर-छपरा ...