नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त भीड़ के लिए आगरा रेल मंडल ने 56 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। यह सभी ट्रेनें मंडल के प्रमुख स्टेशनों आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह, मथुरा जंक्शन एवं धौलपुर से शुरू होकर देश के विभिन्न कोनों तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए चलाई गईं। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, बांद्रा टर्मिनस, सूरत, पटना, बनारस, सियालदह, जोधपुर सहित अनेक प्रमुख शहरों के लिए सीधी और अतिरिक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गई। इससे यात्रियों को नियमित ट्रेनों में भीड़भाड़ से राहत मिली और त्योहारों के समय अपने गंतव्य तक पहुंचना आसान हुआ। यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को भी सुदृढ़ किया गया। यह भी पढ़ें- 101 गांव की पंचायत में लिया...