मेरठ, नवम्बर 2 -- मवाना। अनूपशहर गंगनहर पर नासरपुर-सठला गांव के सामने अस्थायी पुल नहीं बनने से अनेक गांवों के किसान परेशान थे। अनूपशहर गंगनहर खंड ने गंगनहर पर अस्थायी पुल का निर्माण करा दिया है। इससे क्षेत्र के भिडवारा, नासरपुर, सिखेड़ा, ऐची खुर्द समेत कई गांवों के हजारों ग्रामीण अपना गन्ना मवाना शुगर मिल पर आपूर्ति कर सकेंगे। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान ने महकार, धूपसिंह, अन्नू मावी, अमित कुमार, सतेन्द्र, अजय कुमार, नारायण सिंह, सोनू, राहुल कुमार व जयंत नागर को साथ लेकर 25 अक्तूबर को थाना दिवस पर मांग उठाई थी कि सठला से अगवानपुर जाते समय अनूपशहर गंगनहर पर नासरपुर गांव के सामने नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पर सिंचाई विभाग ने वहां पर क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों के आने-जाने के लिए अस्थायी पुल नहीं ...