बहराइच, जून 3 -- सुबह मौसम सुहाना होने से बाजारों में रही चहल पहल अनुमान के मुताबिक उमस भरी गर्मी अभी 48 घंटे रहेगी बहराइच, संवाददाता। मंगलवार की सुबह बादलों ने कुछ राहत दीञ जिले भर में पूर्वी हवाओं के झोंके से लोगों को बारिश की उम्मीद जागी सुबह 10 बजे तक कहीं हल्की तो तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। बाजार कारोबार में सुबह से ही तेजी रही। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अभी उमस बढ़ेगी। नमी का स्तर 50 फीसदी से ऊपर जा सकता है। इससे स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी और बौछार पड़ सकती है। कई दिनों से लगातार लोग गर्मी झेल रहे हैं। रोजाना सुबह बादलों का जमावड़ा होता है लेकिन दोपहर तक आते आते हवाएं ठप हो रही थी इससे भीषण उमस का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार की तड़के ही बादलों की आवाजाही शुरू हुई तो सुबह सात बजे से वह डट गए कहीं बूंदाबां...