हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में करीब 27 दिन से बंद पड़ी हृदय के अल्ट्रासाउंड (इकोकार्डियोग्राम) की सुविधा जल्द ही फिर शुरू होने जा रही है। पूर्व प्राचार्य और मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरुण जोशी के शनिवार को दोबारा राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग में प्रोफेसर पद पर ज्वाइन करने से सुविधा शुरू होने की राह खुली है। पिछले एक महीने से इकोकार्डियोग्राम की सुविधा बंद होने से मरीजों को निजी अस्पतालों या अन्य शहरों में जाना पड़ रहा था। इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 15 मरीजों के इकोकार्डियोग्राम किया जाते हैं। इकोकार्डियोग्राम हृदय रोगों के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि डॉ. जोशी के अनु...