बिहारशरीफ, मार्च 2 -- राहत: आम्बेडकर चौक पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय व यात्री शेड नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थल का लिया जायजा बस पड़ाव और ऑटो स्टैंड निर्माण के लिए भी जगह की तलाश फोटो चेवाड़ा01 - आम्बेडकर चौक के पास जगह के अभाव में सड़क पर खड़ीं यात्री बसें। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक के पास सार्वजनिक शौचालय बनेगा। साथ ही यात्रियों को बैठने के लिए यात्री शेड का निर्माण भी कराया जाएगा। ताकी, लोगों को सहूलियत मिल सके। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर द्वारा आम्बेडकर चौक के पास सरकारी जमीन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक शौचालय और यात्री शेड बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। उचित जगह मिलने पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आम्बेडकर चौक पर जगह के अभाव में ...