गया, जून 16 -- शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी की पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ के आधार पर नामांकन शुल्क जमा करने की तिथि में विस्तार किय गया है। परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार अब पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी 17 जून तक शुल्क का भुगतान कर नामांकन करा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 15 जून तक निर्धारित थी। पेमेंट लिंक https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ के माध्यम से निर्धारित अवधि तक शुल्क भुगतान करना होगा। सीयूएसबी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीजी की 28 विषयों की 1208 सीटों पर नामांकन के लिए 4300 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। सीयूएसबी की ओर से कटेगरीवाइज कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई थी। इसमें मैथेमेटिक्स, सोशल व...