सहारनपुर, नवम्बर 30 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण में बीएलओ और वोटर्स को बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने एसआईआर फॉर्म जमा करने की समय सीमा सात दिन बढ़ा दी है। अब गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन 11 दिसंबर तक हो सकेगा, जबकि ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन अब 14 फरवरी 2026 को होगा। जिले की बात करें तो सहारनपुर में अब तक करीब 70 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। करीब 30 प्रतिशत कार्य बाकी है। पोर्टल की धीमी स्पीड और भारी डेटा अपलोड के कारण पिछले कुछ दिनों से एसआईआर की रफ्तार प्रभावित हुई थी। लेकिन समय सीमा बढ़ने से अब बीएलओ को फॉर्म जमा कराने और डिजिटाइजेशन पूरा करने के लिए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मिल गया है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार, एसआईआर का पहला चरण एक हफ्ता बढ़ा ह...