प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अक्तूबर में बिजली की खपत पिछले वर्ष की तुलना में करीब 12 फीसदी कम दर्ज की गई है। विद्युत विभाग के दोनों शहरी वितरण मंडलों से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि अक्तूबर 2025 में प्रयागराज में कुल खपत लगभग 196.5 मिलियन यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 205 मिलियन यूनिट के करीब थी। विभाग इसे मौसम के बदलाव और उपभोक्ताओं की ऊर्जा-सचेत आदतों का नतीजा मान रहा है। अक्तूबर में तापमान सामान्य से नीचे रहने और बारिश के कारण पंखे, एसी व कूलर का उपयोग लगभग बंद रहे। वहीं, हीटर का उपयोग अभी शुरू नहीं हुआ था, जिससे घरेलू लोड में बड़ी कमी आई। साथ ही, बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए विजिलेंस अभियानों, स्मार्ट मीटरों की निगरानी और एरियल बंच कंडक्टर प्रणाली के प्रयोग से भी लाइन लॉस घटा है। शहरी वित...