अररिया, अप्रैल 20 -- फिरहाल मामला कोर्ट में होने से निर्माण कार्य अधर में, कोर्ट के आदेश के बाद होगा काम शुरू सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक ने दी जानकारी 33 करोड़ की लागत से बनी पुल उद्घाटन के पहले ही पिछले साल 18 जून को हो गयी थी ध्वस्त सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड होकर बहने वाली बकरा नदी के पड़रिया तीरा घाट स्थित 33 करोड़ की लागत से बनी पुल उद्घाटन के पहले ही पिछले साल 18 जून को ध्वस्त हो गयी थी। इसके बाद एक बार फिर क्षेत्र के लोग नाव से या चचरी से बकरा नदी पार करने लगे। लेकिन अच्छी बात ये कि इस घाट पर आरईओ विभाग की ओर से नये पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई है। लेकिन इसके लिए थोड़ा ओर इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट तक पहुंच गया है। यह जानकारी बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंड...