सोनभद्र, जून 9 -- अनपरा,संवाददाता। भीषण गर्मी और उमस से प्रदेश में बिजली की पीक डिमाण्ड चालू गर्मियों में पहली बार 30161 मेगावाट पार पहुंच गयी है। इस मांग को पूरा करने में पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के उत्पादन निगम की 9120 मेगावाट क्षमता की सभी 25 इकाइयों ने एक साथ उत्पादन कर हालात सम्भालने में काफी मदद की। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक अनपरा की सभी सातों इकाइयां,ओबरा की सभी सातों इकाइयों के साथ ही पारीछा, हरदुआगंज ,पनकी और जवाहरपुर की भी सभी इकाइयों से सोमवार से लगभग पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन हो रहा था। ओबरा और जवाहरपुर की दूसरी इकाइयों के चालू होने से हालात काफी बेहतर हो गये। यूपीएसएलडीसी के मुताबिक उत्पादन निगम ने बीते 26 अप्रैल को प्रदेश को सर्वाधिक 146.7 मियू बिजली दी थी लेकिन यदि सभी इकाइयों से उत्पादन जारी रहा तो निगम के बिजलीघर उत्प...