देवरिया, जनवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। राहजनी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गौरीबाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के गौरी बुजुर्ग के रहने वाला मधुबन यादव, करमाजीतपुर निवासी प्रदीप यादव व संदीप यादव उर्फ कृष्णमोहन उर्फ शाका निवासी कालावन थाना गौरीबाजार शातिर बदमाश हैं और यह राहजनी की घटनाओं को कारित करते हैं। इनके विरुद्ध कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। तीन दिन पहले इस गैंग के विरुद्ध गौरीबाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया। इस बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि तीनों गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के पास हैं। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तीनों भागने ...