देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में राह चलते एक युवक से पिस्टल की नोक पर लूटपाट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। घटना के बाद घायल युवक द्वारा शोर मचाने और पीछा करने पर स्थानीय लोगों ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया और बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों आरोपियों को भीड़ से बचाकर थाना ले गई। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक अपने कार्य से कहीं जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पिस्टल की नोक पर उसे रोका और रुपया व मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की। जब पीड़ित युवक ने इसका विरोध किया, तो लुटेरों ने उसे पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास से मोबाइल...