आगरा, जुलाई 26 -- प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर घर लौट रहे युवक से आगरा स्टील फैक्ट्री सामने बाइक सवार मोबाइल ने झपट्टा मार कर मोबाइल लूट लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाते, आरोपित तेज रफ्तार में वहां से रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने पीड़ित हिमांशु अग्रवाल निवासी सेवला सराय ग्वालियर रोड आगरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिमांशु ने बताया घटना 25 जुलाई करीब दोपहर 11.30 बजे की है। मोबाइल की कीमत करीब 18 हजार रुपये थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...