छपरा, दिसम्बर 19 -- पार्षदों ने हर वार्ड के चौक चौराहे पर अलाव जलाने की उठाई मांग छपरा, एक संवाददाता। बढ़ रही ठंड से एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। दूसरे दिन भी धूप नहीं निकलने के कारण शुक्रवार को लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशान होना पड़ा। वही गांव से छपरा पहुंचकर दिल्ली, रांची, यूपी, कोलकाता समेत अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को ठंड का शिकार होना पड़ रहा है। नगर प्रशासन ने गुरुवार को आठ जगहों पर अलाव जलाने का दावा किया था लेकिन एक जगह भी अलाव नहीं जला। शुक्रवार को राहगीरों व रिक्शा चालकों को ठंड से बचाव के नगरपालिका चौक पर चाय दुकानदार मोहन प्रसाद के भाई नन्हें ने अलाव की व्यवस्था की जहां राहगीर थोड़ी देर रुककर हाथ पांव सेंककर अपने काम के लिए निकल जा रहे थे। कोर्ट कचहरी और सरकारी दफ्तरों में भी काम के लिए आने वाले ल...