पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। नेशनल हाईवे 107 के राहगीर खबरदार। हाईवे पर अंडरपास से लेकर बायपास का काम प्रगति पर है। कहीं भी कोई संकेतक नहीं लगा है। रात में सावधानी से वाहन चलाएं। अन्यथा अपनी परेशानी के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। एनएचएआई के निर्माण करने वाले संवेदकों को आपके जान-माल के नुकसान को लेकर कोई संवेदना नहीं है। और तो और इन संवेदकों पर नजर जमाए रखने वाले हाकिम को भी कोई परवाह नहीं है। बता दें कि पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 का निर्माण कार्य लगभग पांच वर्षों से चल रहा है। अधिकांश कार्य लगभग मुकम्मल हो चुका है। अब वनभाग पुल के पहले और बाद दो अंडर पास का काम हो रहा है। निर्माण के दौरान संवेदक ने नियम कानून को ठेंगे पर रख दिया है। नतीजन वाहन गड्ढे में गिर रहे हैं। वनभाग पुल के समीप पिछले तीन दिनों से गड्ढे में रोजाना वाहन ...