गिरडीह, जनवरी 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने पहले एक राहगीर को रौंद दिया और फिर रोड किनारे पलट गई। इस घटना में राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने शव एवं कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका अंतर्गत लक्षीबागी शिव मंदिर के निकट गुरुवार सुबह की है। मृतक की पहचान अटका अंतर्गत यमुना नगर निवासी 60 वर्षीय गणेश मेहता के रुप में हुई है। बताया जाता है कि जीटी रोड के किनारे वह गन्ना का जूस बेचता था। वह घर से जीटी रोड होत हुए पैदल जा रहा था। इसी दौरान बिहार से बंगाल की ओर जा रही एक कार ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।...