गंगापार, जून 2 -- राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक से गिरने के वजह से घायल युवक की मौत हो गई। राहगीर को भी घायल दशा में इलाज के लिए शहर भेजा गया। मांडा थाना क्षेत्र के महुआरीकला ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान फारुक अली के छोटे भाई 24 वर्षीय अशरफ अली पुत्र शेख मोहम्मद निवासी मड़ौला, थाना मांडा रविवार देर रात बाइक से मेजा से मांडा की ओर आ रहा था। सिकरा ग्राम पंचायत के सामने एक राहगीर रंजीत कुमार सोनकर निवासी मोगलहा, थाना मांडा को बचाने के चक्कर में बाइक सहित गिर कर घायल हो गया और रंजीत को भी चोटें आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...