जयपुर, अप्रैल 27 -- राजस्थान में एक पुलिसकर्मी की दादागिरी का मामला सामने आया है। पहले तो उसने एक राह चलते आदमी को थप्पड़ जड़ दिया, जब स्थानीय कांग्रेस नेता उसे समझाने लगे तो उन्हें भी तमाचा मार दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि कांस्टेबल नशे की हालत में था, जिसके कारण उसने यह हरकत की। राजस्थान के बारां जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा कांग्रेस नगर अध्यक्ष और नगरपरिषद उप सभापति को थप्पड़ मारने की घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। यह घटना शनिवार रात उस समय हुई जब कांग्रेस पार्टी की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जा रहा था। कैंडल मार्च श्रीजी चौक से शुरू होकर प्रताप चौक तक गया और बाद में नलका निवासी युवक योगेश गौतम बाइक से वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल ज्ञानेश्वर ने उसे और उसके साथ चल रहे एक अन्य व्यक...