देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के ट्रैक्टर स्टैंड के पास मंगलवार सुबह एक राहगीर को चाकू दिखाकर रुपए छीनने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। घटना के दौरान बदमाश ने राहगीर को डराकर उससे रुपए छीनने की कोशिश की, लेकिन राहगीर के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक छोटी चाकू भी बरामद की है, जिसे वारदात के दौरान इस्तेमाल कर रहा था। घटना के बाद राहगीर या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गयी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए बिना प्रारंभिक जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछत...