गोरखपुर, अप्रैल 30 -- पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। सोमवार की रात पशु तस्करों ने खजांची के पास एक कार में टक्कर मार दी। कार सवार के विरोध करने पर गाड़ी पर पथराव करते हुए भाग निकले। पशु तस्करों के आने की खबर के बाद पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। अब जिन इलाकों में पशु तस्कर दिखे वहां के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात एक बजे पुलिस टीम को सूचना मिली कि पशु तस्कर रामगढ़ताल से असुरन की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। जगह-जगह नाके पर चेकिंग शुरू कर दी गई। पशु तस्कर असुरन के पास पहुंचे तो चेकिंग होता देख पादरी बाजार होते हुए खजांची चौराहे की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो आगे जाकर तस्करों की गाड़ी ने एक कार में ठोकर मार दी। कार सवार के...