चम्पावत, जून 15 -- टनकपुर। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की तपिश से पूर्णागिरि धाम आने वाले भक्तों व राहगीरो को राहत देने को स्थानीय एवं सामाजिक संगठनो द्वारा शीतल पेय पिलाने का पुनीत कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन सफाई व्यवस्था से अंजान रहना सड़को में फैले प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास वातावरण को दूषित करने के साथ ही स्वच्छता व्यवस्था की भी धज्जिया उड़ रही है। माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने का कहना है कि तीर्थयात्रियों व राहगीरो के लिए शर्बत पिलाना पुनीत कार्य हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना और प्लास्टिक का उपयोग न किया जाना भी हमारा दायित्व हैं। उन्होंने कहा अगर शीतल पेय को प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास की जगह कागज के गिलास में दिया जाए, और शीतल पेय स्थल पर डस्टबिन या पालिका के कूड़ा वाहन की मदद ली जाये तो प...