गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तीसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि कविनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रनधीर सिंह गुरुवार शाम पुलिस टीम के साथ गोविंदपुरम क्षेत्र में गश्त पर थे। डीडीपीएस स्कूल के पास मुखबिर ने सूचना दी कि तीन व्यक्ति चोरी की बाइक पर गोविंदपुरम में लूट की वारदात करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद सिकरोड़ा की तरफ से एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गए। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन उनका तीसरा साथी खेतों में घुसकर फरार हो गया...