गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट के दो मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कस्बा बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल निवासी गोपाल और गुड्डू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनसे बरामद बाइक चोरी की है, जिसे उन्होंने 21 अप्रैल को दिल्ली से चोरी किया था। आरोपियों ने बताया कि उसी दिन उन्होंने नोएडा के ममूरा चौक के पास दो लोगों से मोबाइल लूटे थे। उनके पास बरामद दोनों मोबाइल नोएडा से लूटे हुए हैं। एसीपी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदी हैं और अपने शौक पूरे करने के लि...