पटना, मई 23 -- आलमगंज पुलिस ने यात्रियों व राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए बदमाशों से दो विभिन्न घटनाओं में पूछताछ की जा रही है। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बुधवार को आलमगंज थाना में यात्रियों को झांसा देकर गाड़ी में बैठाने और रास्ते में उतार कर सामन लूटकर फरार होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद आलमगंज पुलिस ने छानबीन करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में सीसीटीबी फुटेज के आधार पर बदमाशों की कार की पहचान कर ली। इसके फुलवारीशरीफ के नैनचक में छापेमारी कर गिरोह का सदस्य धीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू को कार समेत गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि पकड़ाए धीरेंद्र ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए गिरोह के दो अन्य लोगों का नाम बताया है। जिनकी गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है। एएसपी ने ...