नोएडा, जुलाई 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट और घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर शुक्रवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट और चोरी के 28 मोबाइल, चोरी की बाइक, तीन चाकू और 900 रुपये बरामद हुए। ग्रेटर नोएडा एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि कासना कोतवाली क्षेत्र में 13 जुलाई को मोबाइल लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शुक्रवार की सुबह कस्बे के निहालदे मंदिर के पास से अलीगढ़ निवासी मोनू, बिहार निवासी साहिल उर्फ फरियाज, गोलू कुमार, महोबा निवासी जग्गू उर्फ मोहित, बुलंदशहर निवासी रवि, हापुड़ निवासी अरुण को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राहगीरों से मोबाइल और नगदी लूट की घटना को ...