नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुल्तान सिंह उर्फ मयंक, कृष्ण कुमार निवासी इटावा और राजकुमार निवासी ग्राम शेखपुरी चहौड, बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने मंगलवार को इन आरोपियों को सेक्टर-140 के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी चोरी की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर राहगीरों से लूटपाट करते थे। बदमाश राहगीर से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस इनसे लूटपाट की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...