नोएडा, मई 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। वाजिदपुर के पास से सोमवार को एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के सरगना और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस टीम वाजिदपुर से पुस्ता की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक उधर से गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। टीम ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली दो बाइक, लूट के आठ मोबाइल, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों लुटेरे हैं। वे राहगीरों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं। बदमाशों की पहच...