नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, एक बाइक और एक अवैध हथियार बरामद हुआ। एसीपी द्वितीय स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम की मंगलवार रात टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सेक्टर-62 स्थित सीडेक के पास टीम ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर निवासी बॉबी चौहान और जिला फिरोजाबाद के नारखी गांव निवासी लोकेश माथुर के रूप में हुई। दोनों आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। तलाशी ली तो उनके पास से चार मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ...