नोएडा, दिसम्बर 29 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-वन थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। विभिन्न शहरों में लोगों से छीने गए 34 मोबाइल फोन, चोरी की बाइक और एक अवैध हथियार बदमाशों के पास से बरामद हुई है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि रविवार को टीम झुंडपुरा बॉर्डर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आने वाले हैं। टीम ने सूचना को पुख्ता कर घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। टीम ने घेरकर तीनों को दबोच लिया। तलाशी ली तो तीनों के पास से 34 मोबाइल फोन बरामद हुए। बदमाशों की पहचान जिला अलीगढ़ के काजाबाद गांव निवासी ध्रुव, नगला दारापुर गांव न...