नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एनसीआर में राहगीरों से चेन और मोबाइल फोन झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से करीब तीन लाख रुपये कीमत के गहने, पांच हजार रुपये, अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे लोगों से बाइक सवार बदमाशों द्वारा सोने की चेन झपटमारी की वारदातें हुई थीं। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई थीं। पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट कट के पास से बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेरकर दोनों को दबोच लिया। दोनों की पहचान कानपुर के खुटाहा गांव ...