नोएडा, जून 26 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-54 में बुधवार देर रात सेक्टर-24 थाने की पुलिस और बाइक सवारों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से चेन और मोबाइल छीनता था। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि एसीपी द्वितीय स्वत्रंत कुमार सिंह की अगुवाई में सेक्टर-24 थाने की टीम सेक्टर-54 के पास एलिवेटेड रोड के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एनटीपीसी की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक मोड़कर सर्विस रोड से श्मशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। फिर बदमाश जंगल की तरफ जाने लगे। प...