रुडकी, नवम्बर 17 -- इकबालपुर में रविवार देर शाम एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा होकर वहां से आने जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर झगड़ा करने पर उतारू था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष अजय शाह का कहना है कि रविवार देर शाम ग्राम माजरा हरचंदपुर निवासी जोनी इकबालपुर में सड़क पर खड़ा होकर वहां से आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस के समझाने पर भी नहीं समझने पर पुलिस उसे थाने ले आई और उसका शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...