मुजफ्फर नगर, जून 4 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बाइक से ड्राइविंग कर राह चलते लोगों पर बेल्ट से वार कर परेशान करने वाले तीन युवकों को नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों को हाईवे पर अन्य राहगीरों को बेल्ट मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि हाईवे पर रैश ड्राइविंग कर राह चलते हुए लोगों पर बेल्ट से वार कर यातायात नियमों का उल्लंघन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी अंतरिक्ष चौधरी निवासी ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा, हाल निवासी साकेत क...