देवघर, जून 12 -- सारठ प्रतिनिधि रास्ता रोककर राहगीरों से अवैध उगाही करने वाली युवतियों के समूह को पथरड्डा ओपी की पुलिस ने रंगेहाथ हिरासत में लिया है। बताया गया कि बुधवार को आठ युवतियों का गिरोह सारठ-मधुपुर मुख्य सड़क पर सारठ थाना क्षेत्र के आराजोरी मोड़ के निकट सड़क पर लोगों को रोककर अवैध उगाही कर रहा था। उसी बीच राहगीरों ने इसकी सूचना सारठ थाना को दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी युवतियां वहां से निकल गईं व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरामोड़ के समीप सड़क पर लोगों को रोककर अवैध उगाही करने लगी। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पथरड्डा ओपी को दी। ओपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर सभी आठ युवतियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवतियों ने राजस्थान की निवासी बताया। युवतियों ने खुद को बेहद गरीब बताते हुए चाइल्ड वेलफेयर क...