बलिया, जून 4 -- सुखपुरा। सुखपुरा-गड़वार मार्ग पर कस्बा से सटे नहर पुलिया के पास बुधवार को पांच की संख्या में युवतियां राहगीरों को रोककर पैसा मांग रही थीं। इसकी जानकारी होते ही पहुंची पुलिस सभी को साथ लेकर थाने ले गयीं तथा पूछताछ कर उनका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। बताया जाता है कि सड़क से गुजर रहे बाइक व साइकिल सवार के साथ अन्य लोगों को रोककर लड़कियां पैसा मांग रही थी। पुलिस को पूछताछ में उन्होंने खुद को राजस्थान व गुजरात की रहने वाला बताया। हालांकि कुछ देर बाद पहुंची तीन महिलाओं ने पुलिस को आधार कार्ड उपलब्ध कराया जिसमें सभी गुजरात की निवासी निकली। छुड़ाने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को बताया कि लड़किया किताब बेंच रही थी। इस सम्बंध में एसओ सुशील कुमार दूबे का कहना था कि किसी की ओर से लिखित तहरीर नहीं मिली है लिहाजा पूछताछ के बाद उन्हें ...