मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। दोनों घायलों का एसकेएमसीएच में उपचार चल रहा है। मृतक और दोनों घायल पारू के ही चौधरी टोला के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार ठाकुर के पुत्र कुमार करण (30) अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर जा रहा था। तभी गांव निवासी प्रमोद राय के पुत्र सुमित कुमार (25) और राजू राय के पुत्र ऋषभ राज (12) बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए। बाइक सवार भी गिर कर घायल हो गया। उधर तीनों उठाकर पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल रेफर कर दिया गया। रास्ते में घायल सुमित ने दम तोड़ दिया। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हिमांशु कुमार ने बताया कि सुमित अपने माता-पिता का इकल...