लखनऊ, जून 2 -- निगोहां। संवाददाता निगोहां के बाबू सुन्दर सिंह फाउंडेशन ने पड़ रही भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए राहगीरों के साथ मवेशियों व पंक्षियों के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया। पंक्षियों को खाने के लिए दाने की भी व्यवस्था की गई है। प्याऊ का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन आनन्द शेखर सिंह व डाक्टर एके रावत ने किया। बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप आफॅ इन्स्टीट्यूशंस के मुख्य द्वार पर प्याऊ लगाया गया। जिसमें राहगीरों को ठंडे पानी के साथ मवेशियों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही पक्षिंयों के लिए दाने के साथ पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई हैं। इस मौके पर संस्थान के निदेशक आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि यह प्याऊ हमारी संस्था के सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। जो सेवा को शिक्षा के साथ जोड़ने का प्रयास है। इस मौके पर अनामिका मौर्य...