मुंगेर, अगस्त 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों पर काफी संख्या में अवैध रूप से ठोकर बना दिये गये हैं, जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इतना ही नहीं लोग बिजली के सिमेंटेड खंभे को भी सड़कों पर ठोकर बनाने में इस्तेमाल कर रहे। लेकिन इस पर न तो स्थानीय थाना पुलिस ध्यान दे रही है,और न ही जिला प्रशासन। हाल यह है कि सड़कों पर बनाये गये अनगिनत ठोकर दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। जगह-जगह बिना कोई मानक का अर्थात पथ पर आप 20 के स्पीड में भी वाहन नहीं चला सकते। मुंगेर पूरबसराय से सीताकुंड जाने वाली पथ में दर्जनों ठोकर बने हुए हैं, एक ठोकर पार नहीं हो कि फिर से दूसरा ठोकर आ जाता है। वहीं यदि शंकरपुर से दरियापुर जाने वाले पथ की बात की जाये तो पुछिये ही मत। इस पथ में बिजली के सिमेंटेड खंभे का इस्तेमाल ठो...