महोबा, दिसम्बर 2 -- चरखारी, संवाददाता। सर्दी की दस्तक के साथ ही नगर पालिका ने राहगीरों के लिए रैन बसेरा की शुरुआत कराई है। रैन बसेरा में महिला और पुरुष राहगीरों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। नगर पालिका के द्वारा राहगीरों के लिए बस स्टैंड में अस्थाई रैन बसेरा की शुरुआत कराई गई है। सोमवार को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अमरजीत ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। लेखाकार अय्यूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रैन बसेरा में महिला राहगीरों के लिए स्नानगृह और शौचालय की व्यवस्था की गई है। महिला हेल्प लाइन नंबर अंकित किए गए है। रैन बसेरा प्रभारी को रैन बसेरा में आने वाले राहगीरों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान तेज प्रताप सिंह सभासद शैलेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे...