महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। सर्दी बढ़ने पर राहगीरों को सर्दी से बचाव के इंतजाम किए जा रहे है। रैन बसेरा में हीटर की व्यवस्था की गई है। अधिकारी रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परख रहे है। पिछले दिनों जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने निरीक्षण कर रैन बसेरों की हकीकत को परखा था। नगर पालिका को रैन बसेरा में सर्दी से बचाव के इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिए थे। डीएम के निरीक्षण के बाद अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि चार अस्थायी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे है। जिसमें गर्म कपड़ा सहित हीटर की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आल्हा चौक, अंबेडकर पार्क में रैन बसेरा संचालित हो रहे है। 13 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी लग...