प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- हाईवे किनारे सड़क की पटरियों पर कटीली झाड़ियां उगने से राहगीरों को दिक्कतें हो रही है। खासकर दो पहिया वाहन चालकों, साइकिल सवारों को क्योंकि दोनों ओर से वाहन आने के बाद लोगों को सड़क से नीचे उतरने की जगह नहीं होती, ऐसे में घटनाएं हो जाती है। कुंडा में मवई बाईपास से लेकर कुंडा के मन्नान बाजार के पहले तक प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सड़क की पटरियों पर कटीली झाड़ियां उगी है। जिससे बाइक सवार, साइकिल सवार राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं। बरई मोड़ के पास कटीली झाड़ियों के पास सामने से आते वाहन मोड़ पर नहीं दिखते जिससे प्राय: घटनाएं हो जाती हैं। सड़क पर दोनों ओर वाहनों के आने से बाइक सवारों को सड़क से नीचे उतरने को जगह ही नहीं मिलती, जिससे घटनाएं होती हैं। राहगीरों ने विभागीय अधिकारियों से मांग किया है कि सड़क किनारे सड़क की पटरियो...