आजमगढ़, जून 10 -- आजमगढ़। प्रचंड गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए भारत रक्षा दल की ओर से नगर के बवाली मोड़ पर मंगलवार को जल सेवा अभियान के तहत गुड़ और पानी की व्यवस्था कराई गई। जल सेवा अभियान का नेतृत्व कर रहे भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से अपने संकल्प 'एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को देने के तहत हमारी विभिन्न इकाइयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जल सेवा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रदीप कुमार चौहान, धर्मवीर शर्मा, धर्मराज, रामाकांत यादव, राजा चौहान, आरपी श्रीवस्तव, गौरीशंकर, महेंद्र चौहान, शिवम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...