भभुआ, मई 8 -- बेलांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के लिए होने पर किया गया था निर्माण मनरेगा योजना से 16 लाख 58 हजार 819 रुपए से तैयार कराया गया है फुटपॉथ (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में मनरेगा योजना से राहगीरों को पैदल आने-जाने के लिए बनाए गए पेवर ब्लॉक पथ (फुटपाथ) का अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानदार उसपर ठेला-खोमचा लगाकर कारोबार कर रहे हैं। कुछ लोग अपनी बाइक भी खड़ी कर देते हैं। इससे बाजार करने आए लोगों या पैदल आने-जानेवाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। फुटपॉथ पर अवैध कब्जा से राहगीरों को मुख्य सड़क से राह तय करनी पड़ती है। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आमजनों का कहना है कि जिस उद्देश्य से इस फुटपॉथ का निर्माण कराया गया है, वह पूरा नहीं हो रहा है। यह पेवर ब्लॉक कंक्रीट से तैयार किया गया है,...