जमुई, मई 19 -- झाझा, निज प्रतिनिधि रविवार को झाझा बस स्टेंड में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉ. नीरज कुमार साह, वार्ड पार्षद आकांक्षा किरण, पूर्व बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार, शिक्षाविद चक्त्रधारी यादव द्वारा निशुल्क पेयजल केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उक्त कार्यक्त्रम में डॉ. नीरज साह ने अपने सम्बोधन में कहा कि झाझा प्रखंड मुख्यालय होने के कारण झाझा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में यहां प्रतिदिन सैकडों की संख्या में बोडवा ,सिमुलतला नारगंजो, रजला गांव के होने के कारण बडी संख्या मे राहगीरों का आना जाना लगा रहता है । चिलचिलाती धूप में लोग पानी के लिए इधर उधर दौड़ लगाते देखे जाते है। पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से यहां पेयजल की व्यवस्था तक ...