दुमका, अगस्त 18 -- राहगीरों की सुविधा के लिए शहर में बनाए गए 10 यात्री शेड,लोगों को मिलेगी राहत करोड़ रुपए खर्च कर नगर परिषद की ओर से बनाए जा रहे है यात्री शेड यात्री शेड में बैठने की भी है व्यवस्था,टोटो व टेम्पू की प्रतिक्षा करने में राहगीरों को मिलेगी मदद दुमका। प्रतिनिधि महानगरों की तर्ज पर दुमका शहर में भी राहगीरों की सुविधा के लिए यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है। यात्री शेड के निर्माण से धूप और बारिश से लोगों को काफी राहत मिलेगी और टोटो-टेम्पू आदि की प्रतिक्षा करने में काफी हद तक मदद मिलेगी। यात्री शेडों का निर्माण नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है। शहर के 10 जगहों पर यात्री शेड निर्माण करने के लिए चिन्हि्त किया गया है। यात्री शेड में राहगीरों के लिए न केवल शेड की व्यवस्था रहेगी,बल्कि उनके बैठने की भी सुविधा रहेगी। यात्री शेड के...