फतेहपुर, नवम्बर 18 -- बिंदकी। नगर के कुंवरपुर रोड स्थित धर्मकांटा में मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की राह में कांटा साबित हो रहे हैं। धान की आवक तेज होने पर कांटा पर आड़े तिरछे वाहनों के कारण जाम की समस्या आम हो गई है। नतीजन जाम स्कूली बच्चों व मरीजों की मुश्किल बढाने वाली है। इस पर जिम्मेदारों की अनदेखी समस्या को दोगुना कर रही है। ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। बिंदकी बाईपास चौराहा से ललौली चौराहा की दूरी बमुश्किल दो किमी होगी लेकिन इस दूरी को तय करने में पौन घंटा लग जाता है। भीषण जाम की स्थित में घंटों वाहन लंबी कतारों में फंसे रहते हैं। कई बार में जाम में एंबुलेंस फंसने से मरीजों की जान पर बन आती है। हद तो यह है कि सायरन के बाद भी वाहन चालकों की मनमानी से एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिलता है। वहीं स्कूल कॉलेज के छ...