अलीगढ़, मई 3 -- फोटो : - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लोधा क्षेत्र में गांव चिकावटी के पास छात्रा से की थी छेड़छाड़ - प्रकरण में यह चौथा मुकदमा, छात्रा के परिजनों को धमकी देने का भी लगाया आरोप लोधा, (अलीगढ़)। संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव चिकावटी के पास राहगीरों की पिटाई से घायल तीन युवकों के खिलाफ पांच दिन बाद छात्रा से छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीनों युवक छात्रा के परिजनों को धमकी दे रहे थे। इस प्रकरण में यह चौथा मुकदमा है। गांव निवासी छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि उनकी 14 साल की बेटी साइकिल से एएमयू के स्कूल में 8वीं की छात्रा है। वह साइकिल से स्कूल जाती है। कई दिनों से नगला कलार निवासी प्रदीप कुमार, राहुल व छविकांत अश्लील फब्तियां कसकर व वीडियो बनाकर छात्रा को परेशान कर...